Breaking News

ऐतिहासिक स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनलैंड में विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में देश के लिये 400 मीटर दौड़ का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला धाविका हीमा दास को बधाई दी है।

खेलों में विशेष रूचि रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा“ भारत को एथलीट हीमा दास पर गर्व है जिन्होंने विश्व चैंपियनयशिप अंडर-20 में महिलाओं की 400 मीटर रेस का स्वर्ण पदक जीता है, आपको बहुत बधाई। हीमा अापकी यह उपलब्धि निश्चित ही आने वाले वर्षाें में युवा एथलीटों को प्रेरित करेगी।”

18 वर्षीय हीमा ने फिनलैंड के टेम्पेरे में आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर रेस का स्वर्ण जीता है, जिसके साथ वह विश्व चैंपियनशिप के किसी भी आयु वर्ग में एथलेटिक्स का स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गयी हैं जबकि विश्व चैंपियनशिप में ट्रैक में भी यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है।