Breaking News

ओलिंपिक स्वर्ण जीतने के बाद टेनिस खिलाड़ी मरे की आंखों से क्यों छलके आंसू

olampicरियो डि जेनेरो, विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने ओलिंपिक इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुये रियो में पुरूष एकल टैनिस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। वह लगातार दूसरे ओलिंपिक में अपना खिताब बचाने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी भी बन गये हैं। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ मरे ने लंदन ओलिंपिक की कामयाबी को दोहराते हुये पुरूष एकल फाइनल में 7-5 4-6 6-2 7-5 से जीत अपने नाम की और साथ ही लगातार दूसरे ओलंपिक में एकल स्वर्ण अपने नाम किया। मरे ने मैच के आखिरी सेट में जैसे ही डेल पोत्रो की सर्विस ब्रेक करते हुए मैच अंक हासिल किया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और आंखों से आंसू छलक गए। भावुक ब्रिटिश खिलाड़ी ने फिर पोत्रो को काफी देर तक कोर्ट पर ही गले लगाया। जुलाई में दूसरी बार विंबलडन ग्रैंड स्लेम जीतने के बाद से यह मरे की लगातार 18वीं जीत भी है। ब्रिटिश खिलाड़ी फाइनल से पहले ही खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, हालांकि दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन राफेल नडाल को हराकर रियो से बाहर करने वाले पोत्रो भी बड़ा उलटफेर करने को तैयार थे। लेकिन ब्रिटेन को दूसरा ओलंपिक स्वर्ण दिलाने की ठानकर कोर्ट पर उतरे अनुभवी मरे ने पोत्रो के कमजोर बैकहैंड का जवाब अपने ग्राउंड स्ट्रोक्स से दिया और दूसरा सेट गंवाने के बाद फिर मजबूती से वापसी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *