Breaking News

कपिल मिश्रा का केजरीवाल सरकार पर नया आरोप, पूछे ये 8 सवाल

नई दिल्ली ,मंत्री पद से बर्खास्त कपिल मिश्र का आम आदमी पार्टी  और उनके नेताओं पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में रविवार को एक बार फिर पत्रकार वार्ता कर कपिल मिश्रा ने एलान किया कि आज से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी ने स्वीकार की चुनाव आयोग की चुनौती, ईवीएम में छेड़छाड़ करके दिखायेंगे

वहीं, कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल से आठ सवालों के साथ 400 करोड़ रुपये के घोटाले का भी जिक्र किया है।

कांग्रेस ने मेरा जीवन बर्बाद करने में, कोई कसर बाकी नहीं रखी और..-मुलायम सिंह यादव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल से नौ सवालों का जवाब मांगते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अपने स्‍वधर्म का पालन कर रहा हूं. सभी को करना चाहिए, आप के नेताओं के सभी विदेशी दौरों की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए.’ कपिल ने सभी पुराने नेताओं से कहा कि पार्टी को बचाने के लिए अब साथ आने की जरूरत है.

केजरीवाल को मीडिया कर रहा बदनाम, पार्टी के लिए चंदा लेना गलत नहीं : अखिलेश यादव

कपिल ने मांगे इन 8 सवालों पर केजरीवाल से मांगा जवाब

1. क्या आपको शीतल सिंह जी के बारे में पता है जिन्होंने संजय सिंह व आशुतोष की रूस की यात्रा स्पांसर की?

2. क्या आपको पता है शीतल पी सिंह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का बिजनेस करते हैं.

3. क्या आपको पता है दिल्ली में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का 400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है जिसकी जांच जारी है?

बीजेपी विधायक की बदसुलूकी के बाद, महिला आईपीएस अफसर का करारा जवाब

4. क्या आपको मालूम है जिन कंपनियों के खिलाफ ये 400 करोड़ के घोटाले की जांच चल रही है उनसे शीतल सिंह जी के सीधे संबंध रहे हैं?

5. क्या आपको याद है 49 दिन की हमारी सरकार ने Rosermata HSRP VENTURES PVT LIMITED के कांट्रेक्ट को रद्द करने का फैसला लिया. ये फैसला एक जांच कमिटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया. हमारी सरकार की अपनी जांच कमिटी ने इस कंपनी के काम को गलत पाया.

6. क्या आपको पता है दुबारा सरकार बनने के बाद हमारी अपनी सरकार के फैसले को लागू नहीं किया गया. आखिर ऐसा क्यों? इस घोटाले का भांडा हमारी अपनी सरकार ने 49 दिनों के दौरान फोड़ा था.

समाजवादी सदस्यता अभियान की अखिलेश यादव ने की तारीफ, कहा – पहले से ज्यादा सदस्य बनेंगे

7. क्या आपको मालूम है कि इन कंपनियों में से कुछ लोगों के तार दुनिया के कई हवाला कारोबारियों से जुड़े हुए हैं?

8. आप नेताओं के सभी विदेशी दौरों की जानकारी सार्वजनिक क्‍यों नहीं कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल?

यूपी की कानून व्यवस्था एक महीने में ही धराशायी हो गयी- अखिलेश यादव