नयी दिल्ली , दिल्ली-पानीपत हाईवे पर आज तड़के सड़क दुर्घटना में चार राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टरों की मौत हो गयी. संतुलन बिगड़ने की वजह से स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर समेत दो खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गये. किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों की यह कार जैसे ही दिल्ली से बाहर निकली, दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर पर यह हादसा हो गया.
मुलायम सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान…
जानिए क्यों अखिलेश यादव ने प्रदेश वासियों से ,की सतर्क रहने की अपील
घायलों में एक वेटलिफ्टिंग के विश्व चैंपियन रहे सक्षम यादव शामिल हैं. वहीं मरने वाले सभी चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर रह चुके हैं. वर्ल्ड चैंपियन सक्षम यादव दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं. बाकी खिलाड़ी दिल्ली के तिमारपुर एरिया के हैं. पुलिस ने तीनमृतकों के नाम हरीश, टिंकू और सूरज बताये हैं. सभी खिलाड़ी अपने बैनर और वेट लिफ्टिंग किट के साथ ही कहीं जा रहे थे. किस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे थे, यह सब सक्षम यादव व दूसरे खिलाड़ियों से बातचीत के बाद ही साफ हो पायेगा.
ईवीएम में गड़बड़ी पर अखिलेश यादव के साथ, एकबार और बैठक करेंगे, सभी विपक्षी दल
यूपी हज हाउस को भगवा रंगने पर उठे विरोध के बाद, योगी सरकार पलटी, रंग बदला
जात को इकठ्ठा कर जमात बनाओ, सत्ता आपकी है-शरद यादव