Breaking News

कुदरती उपाय मच्छरों से छुटकारा पाएं

dengue-patientबरसात के मौसम में मच्छर रात की नींब उडा तो देते ही हैं साथ ही ये अनेक बीमारियां भी फैलाते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा खतरनाक है डेंगू। डेंगू एक बीमारी हैं जो एडीज इजिप्टी मच्छरों के काटने से होती है। इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर के उभरे चकत्तों से खून रिसता हैं। डेंगू बुखार धीरे-धीरे एक महामारी के रूप में फैल रहा है। यह ज्यादातर शहरी क्षेत्र में फैलता है। अगर आप इन तंग करने वाले मच्छरों से छुटकारा पाने के प्राकृतिक उपचार से खोज रहे हैं

एक नींबू को आधा काटकर 10-12 लौंग को लगाइएं फिर इसे घर के कमरे और जहां ज्यादा मच्छर आते हैं वहां रख दें, यह उपाय करने से घर में मच्छरों से निजात पाएं। नारियल का तेल में नीम के तेल को डालकर उसका दिया जलाये इससे भी मच्छर घर में नहीं आयेंगे। घर के गार्डन में अगर मेरीगोल्ड और रोजमेरी के पौधे लगे हों तो भी मच्छर कम आत हैं। दालचीनी पत्ती के तेल के लिए मच्छर भागने में लाभकारीके लार्वा को मारने में बहुत प्रभावी होना पाया गया है। यदि कूलर का काम ना हो तो उसे सूखा कर रखें वरना उसका पानी रोज बदलते रहें। हफ्ते पानी बदलें। जहां पानी जमा हो उसमें केरोसिन तेल डाल दें और रोज घर में कीटनाषक का छिडकाव करें। घर के आस-पास पानी जमा न होने दें गंदगी ना फैलने दें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपडे पहनें और मच्छरदानी लगा कर सोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *