Breaking News

गृह मंत्री की मौजूदगी वाले कार्यक्रमों में वर्दी पहनकर आएं अर्धसैनिक, पुलिस बलों के जवान- गृह मंत्रालय

नई दिल्ली,  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक, केंद्रीय पुलिस और अपने मातहत आने वाले संगठनों के सभी जवानों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जब भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलें या जब भी उनकी मौजूदगी में किसी कार्यक्रम में शिरकत करें तो अपनी वर्दी जरूर पहनें।

गृह मंत्रालय के एक निर्देश के बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल  एवं दिल्ली पुलिस जैसे अन्य पुलिस संगठनों, जो गृह मंत्रालय के मातहत काम करते हैं, की ओर से अधिकारियों एवं जवानों के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया। पांच मई को जारी सर्कुलर, में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने गौर किया है कि वर्दीधारी सेवाओं के सदस्य गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान या उनकी बैठक के दौरान अक्सर वर्दी पहनकर नहीं आते।

लिहाजा, गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया कि वर्दीधारी सेवाओं के सभी सदस्यों को गृह मंत्री की मौजूदगी वाले सभी कार्यक्रमों में वर्दी पहनना जरूरी होगा। सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, एनएसजी, एनडीआरएफ और असम राइफल्स ने अब अपने जवानों से इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है।