ग्लैमरस लुक के लिए चुनें स्टाइलिश स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस को और दिखें खूबसूरत

 

आपके पहनावे में चाहे टॉप, शर्ट या ट्यूनिक ड्रेस हो, स्टेटमेंट शोल्डर स्टाइलिश और स्मार्ट लुक देता है। आजकल यह काफी प्रचलन में है। फैशन शॉप क्लूज की निदेशक व व्यापार प्रमुख रितिका तनेजा और ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर फैबएली की सहसंस्थापक तन्वी मलिक ने स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस के फैशन के बारे में ये जानकारियां दीं। कोल्ड शोल्डर टॉप की खासियत यह है कि ये हर आकार के बॉडी पर फबते हैं।

ये टॉप्स स्कीनी  ट्राउजर्स, शॉर्ट या मिनी स्कर्ट और पलाजो के साथ पहनने पर बेहद अच्छे लगते हैं लेकिन यह सुनिश्चत कर लें कि इनके बॉटम न्यूट्रल हों ताकि टॉप का आकर्षण बना रहे। इसके साथ स्टेटमेंट नेकलेस या लेयर्ड नेकपीस नहीं पहनें लेकिन आप स्टेटमेंट ईयररिंग या स्टैक बैंगल पहन सकती हैं। आप इसे ऑक्सीडाइज ज्यूलरी या फ्लैट सैंडिल के साथ भी पहन सकती हैं।

ऑफ शोल्डर टॉप या ड्रेस पहनने पर चौड़े पट्टे वाला बेल्ट पहनें जो आपको स्मार्ट लुक देगा, इसके साथ काले रंग की जूती, स्टेटमेंट नेकपीस पहने और क्लच लें। कंधे और बॉटम के बीच बैलेंस बनाए रखने के लिए मैक्सी स्कर्ट के साथ ऐसमेट्रिकल शोल्डर टॉप पहनें। रंगीन ऐसमेट्रिकल टॉप के साथ पैटर्न मैक्सी स्कर्ट बेहद फबेगा।

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ मेटैलिक रिस्ट वॉच, चश्मा, हल्के या न्यूट्रल रंग के पर्स और फ्लैट सैंडिल पहनें। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। ग्लैमरस पार्टी लुक के लिए आप वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं, इसके साथ कम से कम ज्यूलरी पहनें और कम मेकअप करें या नो मेकअप लुक अपनाएं। यह स्टाइल आपको भीड़ से अलग दिखाएगा।