Breaking News

चुनाव में हम जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे मजबूत होंगे : अनुप्रिया

anupriya-patelइलाहाबाद,  उत्तर प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार युक्त नहीं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है। बसपा भ्रष्टाचार में डूबी है, कांग्रेस ने एक के बाद एक घोटाले कर देश को लूटा और सपा ने अवैध खनन, जमीनों पर कब्जा, हत्याएं आदि से प्रदेश को खोखला कर दिया है। इसीलिए जनता का रूझान एनडीए गठबंधन की ओर है। उक्त बातें केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में हम जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे मजबूती मिलती जायेगी

। उन्होंने कहा कि आज विपक्षियों के पास कोई आरोप नहीं है इसीलिए प्रधानमंत्री को बाहरी कहकर सम्बोधित कर रहे हैं। कहा कि जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं उन्हें बाहरी कहना लोकतंत्र के खिलाफ और निन्दनीय है। उन्होंने पूछा कि यदि वह बाहरी हैं और आप यूपी के हैं तो आपने उ.प्र को क्या दिया? वह प्रधानमंत्री क्यों नहीं बने? केन्द्रीय मंत्री ने विपक्षियों पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पर अंगुली उठाने से पहले उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए। आगे कहा कि सपा सरकार के पांच वर्ष के दौरान चाल-चलन में कोई परिवर्तन नहीं आया। प्रदेश हत्या, बलात्कार, अवैध खनन, खेत-प्लाट पर जबरन कब्जा सब कुछ जमीन पर ही इस सरकार में होता रहा। और अब तो प्रदेश लूटने के लिए सपा-कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचारियों ने गठजोड़ कर लिया है। अंत में कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के हुए चुनाव में जनता का रूझान पूरी तरह से एनडीए की तरफ है। जिस तरह हमारी जनसभाओं में जनसैलाब उमड़ रहा है, उससे हम आश्वस्त हैं कि एनडीए की सरकार बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *