Breaking News

नडाल फाइनल में, 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब से एक कदम दूर

मेलबोर्न, दुनिया के नंबर पांच टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार जीत के साथ छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गए। वह अब अपने रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब से महज एक कदम दूर हैं।

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के माटेओ बेरेटिनी को चार सेटों के संघर्ष में 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया, जिनका यह तीसरा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल था। नडाल और बेरेटिनी इससे पहले 2019 में यूएस ओपन सेमीफाइनल में भिड़े थे और तब भी नडाल विजयी हुए थे।

उल्लेखनीय है कि नडाल ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के साथ 20 पुरुष ग्रैंड स्लैम खिताब का रिकॉर्ड साझा किया है। अपने रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में नडाल का रविवार को फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनियल मेदवेदेव और चौथी वरीयता प्राप्त यूनान के स्टेफानोस सितसिपास के बीच आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।