Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (05.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (05.02.2017)

akhileshकैशलेस इकोनॉमी को लैपटॉप से मिलेगी मजबूती- अखिलेश

उन्नाव, समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्कैम  शब्द के पलटवार में कहा है कि हम भी जनता को स्कैम से दूर रखना चाहते हैं। इसका मतलब सेव कन्ट्री फ्रॉम अमित शाह एण्ड मोदी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  केवल बातें करती है। उसने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। अखिलेश ने यहां पुरवा में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा कैशलेस इकोनॉमी की बात करते हैं। जबकि हमारे लोग अभी ठीक से मोबाइल चलाना नहीं जानते हैं। अभी वह थोड़ा बहुत की सीख पाये हैं। नौजवान गाने ही सुनते हैं और थोड़ा मैसेज कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

Mayawati at rallyमोदी सरकार दलितों का आरक्षण खत्म करने की कोशिश में: मायावती

सितारगंज (उत्तराखंड),  बहुजन सामाज पार्टी  की अध्यक्ष मायावाती ने  केंद्र सरकार पर दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए कथित प्रयास करने का आरोप लगाया। मायावती ने उत्तराखंड के सितारगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी  की सरकार दलितों के आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही है। वह आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही है।भाजपा तथा कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए मायावती ने कहा, दोनों ही पार्टियां दलितों व जनजातियों को वोट बैंक समझती हैं। बसपा नेता ने खुदकुशी करने वाले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला तथा गुजरात के उना में दलितों पर अत्याचार का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

modi pयूपी में भाजपा की आंधी से बचने के लिये, एकजुट हो रहे हैं विरोधी- नरेन्द्र मोदी

अलीगढ़,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में भाजपा की आंधी चलने का दावा करते हुए कहा कि संसद में भाजपा के और मजबूत होने के डर से विरोधी उसके खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। मोदी ने यहां आयोजित चुनावी रैली में सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कांग्रेस से गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा यहां एक प्रकार से केसरिया सागर मेरे सामने उफान भर रहा है। जब आंधी तेज होती है तो छोटी उमर का इंसान भी उस आंधी में टिक नहीं पाता, इसलिये वह कोई सहारा ढूंढता है। इस बार भाजपा की आंधी इतनी तेज है कि यहां के मुख्यमंत्री किसी को भी पकड़ लेते हैं। वह और लोगों को पकड़ने में लगे हैं, लेकिन यह आंधी उनको ना टिकने देगी, ना बचने देगी। नोटबंदी के कदम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

sashikalaएआईएडीएमके विधायकों ने शशिकला को चुना, विधायक दल का नेता, बनेंगी मुख्यमंत्री

चेन्नई,  तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने रविवार को पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया, जिसके बाद उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।शशिकला (59) ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने उनसे सरकार का नेतृत्व करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह पन्नीरसेल्वम ही थे, जिन्होंने यह आग्रह किया कि वह पहले एआईएडीएमके प्रमुख बनें। जयललिता के दिसंबर में निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद संभाला था। शशिकला ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु सरकार जयललिता के पद्चिह्नों पर चलेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

gaurav-bhatia-samajwadi-party_650x400_51486290246गौरव भाटिया ने दिया सपा के सभी पदों से इस्तीफा

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी  के वरिष्ठ नेता गौरव भाटिया ने रविवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। भाटिया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी और कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पास भेज दिया है।उन्होंने ट्वीट में कहा .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

akhileshमोदी के ‘SCAM’ का अखिलेश यादव ने दिया करारा जवाब, जानिये अखिलेश के स्कैम का अर्थ

लखनऊ/औरैया, मेरठ मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘SCAM’ का जिक्र कर अखिलेश यादव और राहुल पर हमला बोला, वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने भी ‘स्कैम’ का मतलब समझाते हुए कहा कि देश को मोदी और शाह से बचाना है.यूपी विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी के लिए प्रचार करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  युवा नेता राहुल गांधी व अखिलेश यादव के प्रति आक्रामक रुख अख्तिायार किया. मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को SCAM ‘स्कैम’ से मुक्ति दिलाना है. उन्होंने कहा कि यूपी से गुंडाराज का खात्मा करना है, ताकि बहन-बेटियों की सुरक्षा की जा सके. मोदी ने स्कैम का मतलब समझाते हुए कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

ghulam-nabi-azad_650x400_81434970581भाजपा के दांत खाने के और, दिखाने के और- कांग्रेस

गाजियाबाद, कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भाजपा के दांत खाने के और, दिखाने के और हैं। भाजपाई एक तरफ रेडियो और टीवी चैनलों पर सर्व समाज का विकास करने की बात करते हैं और बंद कमरों में बैठकर मुस्लिम विरोधी नीतियां बनाते हैं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि काश बसपा भी सपा-कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होती, तो तीनों दल मिलकर उत्तर प्रदेश से भाजपा का पूरी तरह से सफाया कर देते। आजाद शनिवार को मुस्लिम बहुल इलाके कैला भा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

akhileshसपा सरकार में न दलित सुरक्षित है, न पिछड़े – केशव मौर्य

लखनऊ,  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा सरकार में न दलित सुरक्षित है, न पिछड़े और न ही आम नागरिक और महिलाएं। उन्होंने कहा कि रायबरेली जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को गोली मार दी गई और बांदा जिले के जसपुरा में दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद थाने से फरियादी को ही भगा दिया गया। जसपुर के दलित परिवार की 16 साल की इस किशोरी को चार दिन पहले बदमाश उठा ले गए और कानपुर, हमीरपुर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पिता के साथ थाने पहुंची दलित किशोरी के जान की सुरक्षा के बजाय थाने की पुलिस ने भगा दिया।केशव मौर्य ने सपा पर आरोप लगाया कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

ptmप्रधानमंत्री की तस्वीरें इस्तेमाल करने पर पेटीएम और जियो को नोटिस

मुंबई/नई दिल्ली,  सरकार ने पेटीएम और रिलायंस जियो इन्फोकॉम को नोटिस जारी करके पूछा है कि उन्होंने अपने विज्ञापनों में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की तस्वीरें इस्तेमाल करने से पहले इजाजत ली थी या नहीं। खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि इन कम्पनियों पर आने वाले हफ्तों में इस संबंध में जुर्माना लगाया जा सकता है। मंत्रालय के 2 अन्य अधिकारियों ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि की है।मंत्रालय में उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लिखा है कि .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

mayawati_profile_pic_1_624x351_pti_nocreditमायावती कल फर्रूखाबाद और आगरा में करेंगी चुनावी सभाएं

लखनऊ,  बहुजन समाज  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सोमवार को प्रदेश में चुनावी अभियान के तहत फर्रूखाबाद व आगरा जिले में दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी। इस कार्यक्रम के तहत मायावती की पहली चुनावी जनसभा फर्रूखाबाद जिले में रामलीला मैदान कमालगंज, में होगी जबकि दूसरी जनसभा आगरा जिले के कोठी मीना बाजार में आयेजित होगी।इसके अगले दिन यानी मंगलवार को गाजियाबाद और सम्भल जिले में जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है। गौरतलब है कि बसपा विधानसभा की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा मुखिया ने कहा है कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *