पद्मावती के लिए मुंबई में कोल्हापुर बसाएंगे भंसाली

मुंबई,  निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती एक बार फिर सुर्खियों में लौट आई है। फिल्म के जिस हिस्से की शूटिंग महाराष्ट्र के कोल्हापुर में होनी थी, अब इसके लिए मुंबई के करीब बसे उपनगर दहिसर में भव्य सेट लगाया जाएगा। याद रहे कि जब कोल्हापुर में फिल्म की शूटिंग हुई थी, तो तीसरे दिन वहां सेट पर आग लगा दी गई थी, जिससे सेट काफी जल गया था और आगे की शूटिंग को रद्द कर दिया गया था। ये सेट मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी के शाही महल का था, जिसे अब फिर से दहिसर में लगाए जाने का फैसला हुआ है। संकेत मिले हैं कि इस पर काम शुरू हो गया है और एक महीने के अंदर ये सेट बनकर शूटिंग के लिए तैयार हो जाएगा।

यहां जुलाई से शूटिंग शुरू हो सकती है। इस बीच मुंबई के फिल्मसिटी में एक और सेट लगाकर हाल ही में दो सप्ताह की शूटिंग की गई, जिसमें दीपिका के साथ शाहिद कपूर ने हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि फिल्मसिटी स्टूडियो का सेट शाहिद के किरदार महाराज रतन सिंह के महल का था। ये फिल्म जनवरी में उस वक्त विवादों में आई थी, जब जयपुर में फिल्म के सेट पर राजस्थानी संगठन कारनी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ की थी और भंसाली के साथ भी बदसलूकी की थी।

ये सेना इस फिल्म को लेकर इस बात का विरोध कर रही है कि राजस्थान में बेहद सम्मानित महारानी पद्मावती का मुगल शासक खिलजी के साथ कोई रोमांटिक एंगल न दिखाया जाए। भंसाली की टीम की ओर से साफ कर दिया गया है कि इस तरह का कोई एंगल फिल्म में नहीं है। इस सफाई के बाद भी जब कोल्हापुर में फिल्म के सेट पर आगजनी की घटना हुई, तो पुलिस ने करनी सेना के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इन विवादों के चलते इस साल दीवाली पर फिल्म की रिलीज की योजना भी संकट में फंस गई और अब कहा जा रहा है कि शूटिंग शेड्यूल पूरा न होने के चलते फिल्म को अगले साल मार्च तक आगे बढ़ा दिया गया है।