पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन 25 दिसंबर से,पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे । 12.64 किलोमीटर लंबी यह लाइन नोएडा के बोटैनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर से जोड़ती है । इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी । यह बोटैनिकल गार्डन जनकपुरी वेस्ट गलियारे का हिस्सा है ।

मोदी नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे । यह देश की ऐसी तीसरी मेट्रो लाइन होगी जिसका इस साल प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे ।
इससे पहले, मोदी ने जून में कोच्चि मेट्रो और नवंबर में हैदराबाद मेट्रो राष्ट्र को समर्पित की थी । जनसभा स्थल पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली मेट्रो की नई लाइन के कुछ स्टेशनों तक मेट्रो में सफर भी करेंगे ।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘नई लाइन देश में शहरी परिवहन को आधुनिक बनाने की केंद्र सरकार की एक और कोशिश की नुमाइंदगी करती है । यह प्रौद्योगिकी केंद्रित एवं पर्यावरण मित्र त्वरित शहरी परिवहन प्रणाली बनाने के अभियान का प्रतिनिधित्व करती है ।’’