Breaking News

प्रेम रस में सराबोर उत्तर प्रदेश,गले मिल कर दी होली की बधाई

लखनऊ, रंगो का त्योहाल होली सोमवार को समूचे उत्तर प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

लोगों ने गले मिल कर अबीर गुलाल और मीठी गुझियों के साथ एक दूसरे को होली की बधाई दी और फिल्मी गानो की धुन पर जमकर डांस कर रंगोत्सव का भरपूर लुफ्त उठाया। बुंदेलखंड के हमीरपुर,महोबा,झांसी,बांदा और चित्रकूट के ग्रामीण क्षेत्रों में फाग गाती हुयी टोलियां निकली जिनका स्वागत लोगों ने रंग भरी पिचकारी और अबीर गुलाल से किया।

कान्हानगरी मथुरा में ब्रज का कोना कोना अबीर गुलाल की बारिश से इंद्रधनुषी नजर आया वहीं रामनगरी अयोध्या में लोगों ने अबीर गुलाल से ऋतु परिवर्तन का स्वागत किया। लखनऊ,कानपुर,प्रयागराज,वाराणसी,मेरठ,गाजियाबाद,देवरिया,गोरखपुर समेत समूचे राज्य में जम कर होली खेली गयी। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहे।

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रंगोत्सव के अवसर पर आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ से लोकमंगल एवं चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना की। इससे पहले वह रविवार शाम को पांडेयहाता से निकलने वाली होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल हुए जबकि मंगलवार को वह घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह की रंगभरी शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे।

होली के मौके पर सैफई में यादव परिवार एक साथ नजर आया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और प्रो रामगोपाल यादव ने लोगों से मुलाकात कर उन्हे होली की शुभकामनायें दी और साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवाद को जिताने की संकल्प लिया।

चुनावी मौसम में होली के बहाने विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा घोषित प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं से नजदीकियां बढाते दिखे और लोकसभा चुनाव में समर्थन की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,मुख्य विपक्षी दल सपा के नेता अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश की जनता को रंगोत्सव की बधाई प्रेषित की है।