Breaking News

फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नये मामले

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटो में कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है हालांकि इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों के घटने का क्रम भी जारी है।

इस बीच देश में गुरुवार को 63 लाख 97 हजार 972 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 77 करोड़ 24 लाख 25 हजार 744 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 34,403 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार 728 हो गया है। इस दौरान 37,950 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 98 हजार 424 हो गयी है। सक्रिय मामले 3867 घटकर तीन लाख 39 हजार 056 रह गये हैं। इसी अवधि में 320 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,248 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.65 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 1.02 प्रतिशत रह गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 4559 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,86,754 रह गयी है। वहीं 25,563 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 42,36,309 हो गयी है, जबकि 178 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,165 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 52,893 रह गये हैं जबकि 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,322 हो गयी है। वहीं 3240 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,20,310 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी में पांच सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 409 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,880 हो गयी है। एक और मरीज की मौत के बाद यहां मृतकों की संख्या 25,084 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 282 बढ़कर 16,202 हो गये हैं। राज्य में 18 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,555 हो गया है। राज्य में अब तक 29,11,434 मरीज ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 120 बढ़कर 16,756 हो गयी है तथा 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,271 हो गयी है। राज्य में अभी तक 25,88,334 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 105 बढ़कर 14,708 हो गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,06,034 हो गयी है, जबकि इस महामारी से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,044 हो गया है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8025 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से सात और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,620 हो गयी है और अब तक 15,32,922 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 5282 रह गये हैं जबकि यहां अब तक 3900 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,53,630 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के दो सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 352 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,077 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 13,559 है।

पंजाब में छह सक्रिय घटकर 314 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,392 हो गयी है जबकि 16,467 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 149 रह गये हैं तथा अब तक 8,15,446 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10,082 है।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 13,888 रह गये हैं जबकि कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 62,449 हो गयी है जबकि दूसरे दिन भी चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 254 हो गया है। बिहार में कोरोना छह सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या घटकर 72 हो गयी है तथा अब तक 7,16,134 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 9658 है।