Breaking News

बदल गया कई ट्रेनों का टाइम टेबल, यात्रा पर निकलने से पहले जांच ले……..

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने एक नवंबर यानी आज से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया है. टाइम टेबल में ट्रेनों को ज्यादा रफ्तार से चलाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसके तहत भारतीय रेलवे की करीब 65 ट्रेनें अब ज्यादा रफ्तार से दौड़ेंगी. वहीं कई जोनों में 500 ट्रेनों का समय 15 मिनट से तीन घंटे तक कम भी किया जाएगा.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र……..

अमित शाह के बेटे ने भ्रष्टाचार नहीं किया, तो उनसे आईआईएम में लेक्चर दिलवाया जाए-तेजस्वी यादव

 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस चैनवा स्टेशन से सुबह 8:58 बजे एवं जखनिया स्टेशन से दोपहर बाद 1:07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस चैनवा स्टेशन से दोपहर 12:08 बजे व लार रोड स्टेशन से सुबह 09:15 बजे तथा जखनिया स्टेशन से 07:21 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं गोरखपुर-मंडुवाडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस सादात स्टेशन से शाम 7:49 बजे प्रस्थान करेगी।

 व्यापम् घोटाले में, सीबीआई ने, CM शिवराज सिंह को दी क्लीन चिट, 490 को बनाया आरोपी

समाजवादी पार्टी की, मेयर पद के प्रत्याशियों की एक और सूची जारी

 छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशन से सुबह 04:14 बजे, दुल्लहपुर स्टेशन से 7:04 बजे, जखनिया से 7:19 बजे, माहपुर से 7:40 बजे एवं औंड़िहार 7:49 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वाराणसी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशन से रात 11:01 बजे, दुल्लहपुर स्टेशन से शाम 7:48 बजे, जखनिया से 7:36 बजे, माहपुर से 7:18 बजे एवं औड़िहार 7:05 बजे प्रस्थान करेगी।

महापुरुषों को याद रखने का अखिलेश यादव ने बताया ये नया तरीका……….

एक बार फिर छलकी अखिलेश यादव की दरियादिली……….

 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस भुल्लनपुर स्टेशन से दोपहर बाद दो बजे प्रस्थान करेगी। वहीं दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस भुल्लनपुर स्टेशन से शाम 5:15 बजे प्रस्थान करेगी। जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड स्टेशन से रात को 1:39 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ज्ञानपुर रोड स्टेशन से सुबह 7:02 बजे प्रस्थान करेगी।

अखिलेश यादव ने कुछ इस तरह दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि……..

आम आदमी पार्टी पर रुपये लेकर प्रत्याशी बनाने का आरोप, आपस मे भिड़े कार्यकर्ता

 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशन से शाम 5:14 बजे और छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सुरेमनपुर स्टेशन से सुबह 9:35 बजे प्रस्थान करेगी। बरौनी-गोंडा एक्सप्रेस केराकत स्टेशन से शाम को 7:29 बजे तथा गोंडा-बरौनी एक्सप्रेस केराकत स्टेशन से रात 9:26 बजे प्रस्थान करेगी। इसी क्रम में दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दुल्लहपुर स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी।

जानिये, एक आईपीएस अफसर कितने साल की सर्विस मे, कितने अरब की बनाता है प्रापर्टी ?

पूर्व पीएम ने नोटबंदी को बताया संगठित लूटपाट व कानूनी डाका, कांग्रेस ने की विरोध की तैयारी

आम आदमी पार्टी ने दिया, कुमार विश्वास को जोर का झटका…

यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए आप ने जारी किया घोषणा पत्र