Breaking News

बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 101 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

mayawatiलखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भी 101 उम्मीदवारों के नाम हैं. बहुजन समाज पार्टी अब कुल 403 में से 401 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.

बसपा की तरफ से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोनभद्र जिले की दो सीटें एस.टी या सामान्य होने की स्थिति स्पष्ट होते ही उनके उम्मीदवार भी जल्द सूचित कर दिए जाएंगे.पिछली तीन लिस्टों के मुकाबले इस लिस्ट में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या कम है. इसमें कुल 9 मुस्लिम उम्मीदवार हैं, जबकि तीसरी लिस्ट में 27 कैंडिडेट्स थे. इस सूची में 20 एससी कैंडिडेट्स हैं. इस बार मायावती ने टिकट बांटने में सामाजिक समीकरणों का खास ख्याल रखा है और बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. इस बार उन्होंने दलित कैंडिडेट्स को पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में कम सीटें दी हैं. राज्य में कुल 85 आरक्षित सीटें हैं.आगे देखे पूरी लिस्ट..l1l2l3l4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *