Breaking News

बुन्देलखण्ड में अन्ना प्रथा के चलते किसानों को खेती करना हो रहा है मुश्किल

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट बुन्देलखण्ड में अन्ना प्रथा के चलते बड़ी संख्या में आवारा पशुओं के कारण किसानों का खेती करना मुश्किल हो गया है और हजारों हजार किसान भुखमरी के कगार पर पहुंचते जा रहे हैं।

इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने किसानों को समझाने के लिए गांव.गांव में जिलाधिकारी विशाख जी और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के नेतृत्व में चौपाले लगाई जा रही है । बुन्देलखण्ड की इस बडी समस्या पर प्रशासन ने जनता के साथ बैठकर चौपाल लगाई और अन्ना समस्या पर चित्रकूट के पाठा इलाके में किसानों के साथ संवाद करना शुरू किया है।

किसानों ने भी इस समस्या पर अपने बेबाक विचार रखें । जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और किसानों ने मिलकर अन्ना प्रथा को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए जिन किसानों द्वारा गायों को खुला छोड़ दिया जाता है उन को समझाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है। अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई चौपाल पर किसानों ने खुशी जताई है।