Breaking News

ब्रह्माकुमारी ने अधिकारियों को राखी बांध दिलाया एक बुराई छोड़ने का संकल्प

देहरादून/रुड़की,  उत्तराखंड के रुड़की में बुधवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता ने रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर कोई भी एक बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया।

सुश्री गीता ने केंद्रीय भवन, अनुसंधान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप कुमार रामंचरल व सिंचाई अनुसंधान संस्थान, रुड़की के निदेशक सुधीर कुमार व मुख्य अभियंता (परिकल्प) देबी प्रसन्ना को रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में राखी बांधी व उन्हें ईश्वरीय संदेश व सौगात देंकर उनसे बदले में कोई एक बुराई छोड़ने का संकल्प लिया, ताकि उनके जीवन मे शांति, सुख व खुशी आ सके। उन्होंने उक्त अधिकारी भ्राताओं को राजयोग के अभ्यास के लिए ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर आने का निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर संस्था की ब्रह्माकुमारी बहन रजनी, विश्वास त्यागी, सतीश व शिवकुमार भाई भी मौजूद रहे।