Breaking News

ब्रिटिश और अमेरिकी जोड़ी ने जीता मिश्रित युगल खिताब

पेरिस, ब्रिटेन के जो सेलिसबरी और अमेरिका की डिजायर क्रॉसिक ने रूसी जोड़ी एलेना वेस्नीना और असलान करातसेव को गुरूवार को 2-6, 6-4 ,10-5 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया।

सेलिसबरी इस जीत के साथ पिछले 39 वर्षों में रोलां गैरो में खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश चैंपियन बन गए हैं। ब्रिटेन के जान लॉयड ने 1982 में ऑस्ट्रेलिया की वेंडी टर्नबुल के साथ फ्रेंच ओपन में रोलां गैरो में मिश्रित युगल का खिताब जीता था।

क्रॉसिक पिछले वर्ष महिला युगल फाइनल में पहुंची थीं और उन्होंने अपनी पहली ग्रैंड स्लेम ट्रॉफी हासिल की। सेलिसबरी का यह दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने राजीव राम के साथ 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष युगल खिताब जीता था।

यह जोड़ी इस महीने के आखिर में होने वाले विम्बलडन में एक साथ नहीं खेलेगी।