Breaking News

भोपाल में कोरोना के 61 नए मामले, कुल संख्या 1630 से अधिक

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1630 से अधिक हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में सुबह 61 मामलों में से सबसे अधिक 15 हनुमानगंज क्षेत्र में आए। इसके अलावा टीटीनगर क्षेत्र में छह और गाेविंदपुरा में आठ प्रकरण मिले हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज प्रारंभ किया गया है। भोपाल जिले में कल तक कोरोना संक्रमण के 1572 मामले थे, जो आज बढ़कर 1633 हाे गए।

भोपाल जिले में कुल मरीजों में से लगभग 1100 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इस तरह एक्टिव केस की संख्या लगभग पांच सौ है और शेष को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।
वहीं कल राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8420 हो गयी है और इनमें से 364 व्यक्तियों की मौत हाे चुकी है। पूरे राज्य में 5221 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या 2835 है।