Breaking News

मराठवाड़ा में कोरोना के 1,037 नये मामले, 13 लोगों की मौत

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,037 नये मामले सामने आये और 13 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र की गयी जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 388 नये मामले सामने आये और चार लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद परभणी में 19 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गई। लातूर में 111 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जालना में 172 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। हिंगोली में 34 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। उस्मानाबाद में 16 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। बीड में 74 और नांदेड़ में 208 नये मामले सामने आये हैं।