Breaking News

मराठवाड़ा में कोरोना के 3326 नये मामले, 108 लोगों की मौत

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 3,326 नये मामले सामने आये और 108 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 395 नये मामले सामने आये और 37 लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद औरंगाबाद में 669 नये मामले दर्ज किए गये और 18 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि परभणी में 253 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 14 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। नांदेड़ में 273 नये मामले सामने आये और 10 मरीजों की मौत हुई। उस्मानाबाद में 492 मामले आये और नौ लोगों की मौत हो गई। बीड में 897 नये मामने दर्ज किये गये। जालना में 276 नये मामले सामने आये और छह मरीजों की मौत हो गई। हिंगोली में 71 नये मामले दर्ज किये गये जबकि पांच संक्रमितों की मौत हो गयी।