मीडियाकर्मी को पीटकर बदमाशों ने लूटे वाहन, मोबाइल और पर्स

नोएडा,  थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में डीएनडी पुल के पास से बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने एक मीडियाकर्मी से मारपीट कर उसका दो पहिया वाहन, पर्स और मोबाइल लूट लिया। जनपद में विभिन्न स्थानों पर बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि मीडियाकर्मी पंकज मिश्रा देर रात अपने दो पहिया वाहन पर सवार होकर डीएनडी पुल के पास से गुजर रहे थे। तभी हथियारबंद बदमाशों ने उनके वाहन को रोक लिया और हथियार के बल पर उनसे लूटपाट की।सक्सेना ने बताया कि पीड़ित सेक्टर 16 स्थित एक समाचार चैनल में काम करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक अन्य घटना में, थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर 78 के पास से हथियारबंद बदमाशों ने सुमित विश्वास नाम के इंजीनियर को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मारपीट की और उसके एटीएम से 40 हजार रुपये निकलवा लिए। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर-49 में दर्ज कराई है।  थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में हुई एक घटना में जीआईपी मॉल के पास से बदमाशों ने अनुभव गुप्ता नाम के व्यक्ति का बैग छीन लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button