Breaking News

रायबरेली आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने में जुलाई में 200 डिब्बो का उत्पादन

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (एमसीएफ) ने जुलाई में 200 कोच बनाये, जो किसी भी वर्ष के जुलाई माह में सर्वाधिक उत्पादन है।

कारखाने के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वी.के. दूबे ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरेडिका ने विगत वर्षों के जुलाई माह में 2017-18 में 60 , 2018-19 में 120 , 2019-20 में 142 कोच, 2020-21 में 151 कोच और इस साल जुलाई माह में 200 कोचों का उत्पादन हुआ।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते वर्तमान वित्तीय वर्ष में उत्पादन कार्य प्रभावित होने के बावजूद आरेडिका द्वारा लगातार अपने उत्पादन में वृद्धि कर रहा है, जिससे वित्तीय वर्ष 2021-22 में रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया लक्ष्य प्राप्त हो सके। वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक माह अप्रैल से जुलाई तक कुल 508 कोचों का उत्पादन किया जा चुका है। यह महाप्रबन्धक विनय मोहन श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व तथा प्रबन्धन के दृंढ विश्वास, धैर्य, दृंढ संकल्प और साहस से संभव हुआ है।

महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय सम्पूर्ण आरेडिका के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों की कड़ी मेहनत को दिया है, जो सभी विभागों के समन्वय से संभव हो सका है।