Breaking News

रिलायंस जियो ने पेश किया प्राइम ऑफर, 99 रुपए में एक साल के लिए मेंबरशिप

mukesh-ambani-650_650x400_81480588182नई दिल्ली,  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो को लेकर मंगलवार को कुछ अहम घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि वॉयस कॉल और रोमिंग किसी भी नेटवर्क पर 1 अप्रैल के बाद भी हमेशा के लिए फ्री रहेगा। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो का प्राइम ऑफर पेश किया। इसके तहत 31 मार्च के बाद भी कुछ सेवाएं मुफ्त मिलती रहेंगी। ये सेवाएं 12 और महीनों के लिए मिलेंगी। रिलायंस जियो का प्राइम ऑफर के तहत 31 मार्च के बाद भी कुछ सेवाएं मुफ्त मिलती रहेंगी। ये सेवाएं 12 और महीनों के लिए मिलेंगी। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो प्राइम मेंबर्स को मार्च 2018 तक अनलिमिटेड बेनिफिट मिलते रहेंगे। जियो प्राइम मेंबर्स न्यू ईयर ऑफर के तहत आने वाले लाभों को 31 मार्च 2018 तक उठा सकेंगे। जियो के सभी टैरिफ प्लान्स में वॉयस कॉल्स, किसी भी नेटवर्क पर, देशभर में पूरी तरह और हमेशा मुफ्त रहेंगी। जियो के नेटवर्क पर रोमिंग हमेशा फ्री रहेगी। रिलायंस जियो 1 अप्रैल से टैरिफ प्लॉन भी लॉन्च करेगा।

उन्होंने कहा कि 1 मार्च से जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान का एलान किया। उन्होंने कहा कि 99 रुपए में एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप देंगे। प्राइम मेंबर्स के लिए 303 रु. का प्लान दिया जाएगा। प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा। उन्हें एक साल के लिए और न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी। एक से 31 मार्च तक जियो प्राइम की मेंबरशिप दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले रिलायंस जियो रोजाना 20 फीसदी ज्यादा डेटा ग्राहकों को देगा। साथ ही मौजूदा टैरिफ प्लॉन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। 10 रुपये रोजाना देकर हैप्पी न्यू ईयर प्लान को चालू रख सकेंगे। मुकेश अंबानी ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि रिलायंस जियो ने मात्र 170 दिन में ही 10 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रिलायंस जियो ने 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य सिर्फ 170 दिन में हासिल किया है। इस तरह एक सेकेंड में हमने सात ग्राहक जोड़े। इस तरह जियो ने 10 करोड़ ग्राहकों का टारगेट पूरा किया। 170 दिन में ऐसा कर हमने इतिहास रच दिया। इसके लिए रिलायंस जियो के ग्राहकों को दिल से शुक्रिया। मुकेश अंबानी ने कहा कि 170 दिन में हमने 50 लाख रोजगार दिया है। भारत में अमेरिका के बराबर डेटा इस्तेमाल हो रहा है। मोबाइल डेटा इस्तेमाल को लेकर भारत दुनिया में पहले पायदान पर आ चुका है। जियो दुनिया के सबसे बड़े वीडियो नेटवर्क में से एक है। जियो ग्राहकों ने 100 करोड़ गीगा बाईट डेटा इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में हम डेटा मौजूदा क्षमता से दोगुना करेंगे। साथ ही उन्होंने पिछले छह महीने में ग्राहकों की सेवा सुधारने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *