Breaking News

रेमडेसिविर एवं दवाईयों की कालाबाजारी के 31 मामले दर्ज, 73 गिरफ्तार

जयपुर, राजस्थान में पुलिस ने कोविड के इलाज में उपयोगी माने जाने वाली रेमडेसिविर सहित अन्य दवाइयां की कालाबाजारी के खिलाफ गत ड़ेढ महीने में 31 मामले दर्ज किये है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि कोरोना संबंधी आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी आदि के विरूद्ध गत एक अप्रेल से लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 17 मई तक कुल 31 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें 19 प्रकरण काला बाजारी के, आठ प्रकरण मनमानी कीमत वसूलने के, तीन प्रकरण जमाखोरी के, दो प्रकरण ठगी के तथा एक प्रकरण में कालाबाजारी के साथ अन्य सामग्री को मनमानी कीमत पर बेचने का है।

उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले में 4, जयपुर पश्चिम द्वारा 3, जयपुर पूर्व, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पश्चिम, बीकानेर, श्रीगंगानगर, कोटा शहर, अजमेर, एस.ओ.जी. में 2-2 तथा सिरोही, अलवर, बाड़मेर, कोटा ग्रामीण, सवाई माधोपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा जिले द्वारा 1-1 प्रकरण दर्ज किये गये है।

डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि इन प्रकरणों में पुलिस ने जोधपुर पश्चिम, जयपुर उत्तर, जयपुर पश्चिम जिले के 03 सरकारी कर्मियों व 70 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही रेमडेसिवीर इंजेक्शन 38, ऑक्सीजन सिलेंडर 125, एम्ब्यूलेंस वाहन 01, घरेलू गैस सिलेंडर-72, गैस भरने की मशीन1, गैस रीफिलिंग पाईप 1, ऑक्सीजन गैस रैग्यूलेटर 3, ऑक्सीजन फ्लो मीटर 1, ऑक्सीजन मास्क 1, कोरोना टेस्ट सैम्पल के वाईल 30 तथा पल्स ऑक्सीमीटर 486 जब्त किये है।