Breaking News

विपक्ष ने केंद्र सरकार को बजट को लेकर किया आगाह

gulam-nabiनई दिल्ली, विपक्ष ने केंद्र सरकार को आज आगाह किया कि वह कल से शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान बजट पेश करते हुए उसमें कोई ऐसी कोई लोकलुभावन घोषणा नहीं करे जिसका पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में असर पड़े और उसका फायदा सरकार को मिले।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने संसद के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर यहां सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि सरकार को बजट में ऐसी घोषणाएं नहीं करनी चाहिए जिसका लाभ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी दलों को मिले और विपक्ष को इससे नुकसान हो। यदि सरकार इस तरह का कोई कदम उठाती है तो इसका परिणाम ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने सरकार को यह भी कहा है कि बजट सत्र का पहला चरण कम समय के लिए है इसलिए सत्र का दूसरा चरण शुरू होने से पहले भी बैठक बुलाई जानी चाहिए ताकि विभिन्न मुद्दों परविचार विमर्श किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *