Breaking News

शिखर धवन श्रीलंका से वापस भारत लौटे, इसलिए नहीं खेल पाएंगे 5वां वनडे

 

नई दिल्ली,  श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज और इसके बाद वनडे सीरीज के चार मैचों में उम्दा प्रदर्शन कर चुके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वापस भारत लौट आए हैं। लेकिन वह पांचवे वनडे में नहीं खेल पाएंगें वहीं खबर यह भी है कि वनडे सीरीज के बाद होने वाले एकमात्र टी20 मैच में भी वह नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक धवन की मां का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं हैं और वो उन्हें देखने भारत लौटे हैं।

बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि फिलहाल उनकी मां की तबियत स्थिर है और वो ठीक हो रही हैं। वहीं खबर यह भी है कि धवन के भारत लौटने के बाद सेलेक्टर्स ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को श्रीलंका भेजने का निर्णय नहीं लिया है क्योंकि अब भारत को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ दो मैच और खेलने हैं। टीम में धवन की जगह खेलने के लिए बल्लेबाज लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे टीम में पहले से ही मौजूद हैं। धवन का खेल चैंपियंस ट्रॉफी से ही जबरदस्त रहा है। वे शानदार फॉर्म में हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे और पहले वनडे में उन्होंने 132 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि धवन के जाने के बाद पांचवें वनडे में रोहित के साथ राहुल या अजिंक्या को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। इससे पहले राहुल पिछले तीन वनडे मैचों में नंबर 3, 4 और 5 नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।