Breaking News

श्रीमंत शंकरदेव पर फिल्म बनाएगी असम सरकार

गुवाहाटी, असम सरकार 15वीं सदी के सुप्रसिद्ध संत एवं विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जीवन और उनके कार्यों पर आधारित एक फिल्म का निर्माण करेगी। जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने संस्कृति विभाग को इसके लिए काम शुरू करने का निर्देश दिया है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि यहां प्रस्तावित ‘श्रीमंत शंकरदेव अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय’ के संरचनात्मक डिजाइन की समीक्षा करने के दौरान सोनोवाल ने कहा कि सामाजिक और धार्मिक सुधारक ने विभिन्न जातीय समूहों के लोगों को एक साथ लाकर एक बहुलवादी असमिया समाज की नींव रखी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संग्रहालय सार्वभौमिक मूल्यों पर आधारित उनके संदेश को फैलाएगा।