Breaking News

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

trafikलखनऊ,  सूबे में हो रही , सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये  परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, आरटीओ यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई करेगी। आरटीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सूबे में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि सरकारी वाहनों में चालकों के साथ-साथ आगे बैठने वाले अन्य सरकारीकर्मियों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट न लगाने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके साथ ही सरकारी वाहनों में भी चालक व पीएसओ को सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि रोड सेफ्टी के लिए यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कामर्शियल वाहनों के चालकों का प्रशिक्षण/रिफ्रेशर कोर्स कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश भर में छात्र-छात्राओं को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जगह-जगह प्रदेश स्तरीय वर्कशॉप कराकर सड़क सुरक्षा संबंधी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें विजयी होने वाले छात्र-छात्राओं को 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्य सचिव ने मंगलवार को सूबे में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की इसके बाद परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *