Breaking News

साल की शुरुआत में पीबीएल और सैयद मोदी खिताब जीतकर करके खुश हूं- सिंधु

sindhu11लखनउ, ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु नये सत्र की शुरूआत सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में खिताब जीत से करके काफी खुश हैं और वह अहम टूर्नामेंट जैसे आल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म हासिल करने की कोशिश करेंगी। सिंधु ने सैयद मोदी खिताब जीतने के बाद कहा, मैं इस ट्राफी को जीतकर बहुत खुश हूं क्योंकि यह मेरे लिये 2017 में पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है।

मैं साल की शुरूआत पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग और यहां ग्रां प्री गोल्ड में जीत से करके काफी खुश हूं। ग्रेगोरिया मरिस्का उभरती हुई खिलाड़ी हैं और वह काफी बढिया खेली। सिंधु 2014 में भी यहां खिताब जीतने के करीब पहुंची थी लेकिन हमवतन और दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल से फाइनल्स में हार गयी थीं। उन्होंने पहले कहा था, इस टूर्नामेंट के बाद आल इंग्लैंड टूर्नामेंट होगा। मुझे इसके लिये अच्छी तैयारी करनी होगी और मुझे अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। यह बड़ा टूर्नामेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *