आप के के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा बौखलाए हुए कायरों की पार्टी है। श्री केजरीवाल के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो अपने गुंडों से उन पर हमला करवा दिया। इससे ज्यादा घटिया और निचले स्तर की राजनीति कोई हो नहीं सकती, जो भाजपा कर रही है। भाजपा यह समझ लें कि इस ईंट का करारा जवाब अब दिल्ली की जनता देगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर कहा “पहले भाजपा ने दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल बना दिया, अब क्या चुनाव में जंगल राज लाना चाहते हैं? चुनाव हार रहे हैं, तो अब अरविंद केजरीवाल पर हमला करेंगे? यह पत्थरबाजी भाजपा की हार की बौखलाहट दिखा रही है। भाजपा वालों, हर बार जब तुम गाली-गलौज और गुंडागर्दी करोगे, तो आम आदमी पार्टी को दिल्ली वालों से मिलने वाला प्यार और वोट बढ़ेगा।”
आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हाल ही में गृह मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर लगातार खतरा बना हुआ है। उन्होंने यह नहीं बताया कि खतरा किससे है? भाजपा के गुंडों ने आज फिर नयी दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे श्री केजरीवाल पर पत्थर से हमला करवाया। इसकी वीडियो सार्वजनिक रूप से मौजूद है। अभी तक नयी दिल्ली विधानसभा में इस तरह की हरकत कभी नहीं हुई थी। नयी दिल्ली एक शांतिपूर्ण विधानसभा है, जहां बहुत हाई प्रोफाइल लोग और अधिकारी रहते हैं। यह हमला बेहद निंदनीय है। भाजपा अपनी हरकतों पर फिर से उतारू है।
सुश्री कक्कड़ ने कहा कि भाजपा किसी भी तरह से नयी दिल्ली विधानसभा में शांति से चुनाव नहीं होने देना चाहती है। चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं। उन्हें प्रवेश वर्मा की काली करतूतें नहीं दिख रही हैं। चूंकि प्रवेश वर्मा की सिट्टी पिट्टी गुल है। इसलिए वो जानबूझकर अब ऐसी हरकतों और हिंसा पर उतारू हैं। इसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए वो कम है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान श्री केजरीवाल के काफिले पर कथित पथराव की घटना सामने आयी है।