ओमान में कोरोना के 1619 नये मामले, कुल 64,139 संक्रमित

मस्कट,ओमान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1619 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 64,139 हाे गयी है।

ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

इस दौरान कोरोना के 1360 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। ओमान में अब तक 41,450 लोग इसके संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ओमान में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 298 हो गयी है। मृतकों में 163 ओमान के नागरिक हैं जबकि अन्य 135 विदेशी हैं। ओमान के रॉयल अस्पताल के महानिदेशक कासिम अल-सल्मी ने कहा, “ देश में 200-300 बिस्तरों की क्षमता वाले एक अस्पताल के निर्माण के बारे में विचार किया जा रहा है जिसमें ऐसे मरीजों को रखा जायेगा जिन्हें गहन चिकित्सा की आवश्यकता नहीं है।