हवाई हमले में 21 तालिबानी आतंकवादी ढेर

काबुल, अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत उरुजगन में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में कम से कम 21 तालिबानी आतंकवादी मारे गये और 17 अन्य घायल हो गये।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमद शाह साहिल ने गुरुवार को बताया कि बंदूकों और हथियारों से लैस अतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के साथ लड़ाई शुरू कर दी। जमीनी बलों ने हमले का जवाब दिया और अफगानिस्तानी वायु सेना ने भी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद की। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हुई इस लड़ाई के दौरान नागरिकों और सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

प्रांतीय राजधानी तिरिन कोट शहर के पश्चिमी भाग में पर्वतीय दिहरौद जिले में हाल के हफ्तों में भारी झड़पें होती रही हैं। तालिबान आतंकवादी क्षेत्र पर कब्जा करने के मकसद से सुदूरवर्ती जिले पर लगातार हमले करते रहे हैं।

हाल ही के हफ्तों में प्रांत में झड़पों में 100 से अधिक सुरक्षा बल और तालिबान आतंकवादी मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।