Breaking News

घर बैठे हासिल करें मोबाइल टावरों से होने वाले रेडिएशन की जानकारी

mobile tower radiation_11_06_2016नई दिल्ली, अपने इलाके के मोबाइल टावरों से होने वाले  रेडिएशन की जानकारी अब आप घर बैठे हासिल कर सकेंगे। सरकार ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ्रीक्वेंसी (ईएमएफ) पोर्टल लांच करने का फैसला किया है। इस वेबसाइट पर देश में लगाए गए हर मोबाइल टावर से कितना विकिरण हो रहा है। इसकी जानकारी ली जा सकेगी। इसका फायदा यह होगा कि कोई व्यक्ति अगर इसे सामान्य स्तर से ज्यादा पाता है तो इसके बारे में संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे सकता है। इससे देश में कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने में भी मदद मिलेगी।

पोर्टल पर देश में मौजूदा 4.30 लाख टावरों से होने वाले विकिरण और उस इलाके में कितने रेडिएशन की इजाजत है, इसकी जानकारी रहेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों में मोबाइल टावरों को लेकर जारी भ्रांतियां दूर होंगी। सूत्रों के मुताबिक भारत में किसी मोबाइल टावर से रेडिएशन की मात्रा को लेकर पहले से ही काफी कड़े नियम बने हुए हैं। पोर्टल से अब इन मानकों का पालन हो रहा है या नहीं, यह पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *