Breaking News

झारखंड में और मिले 618 कोविड पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार

रांची, झारखंड में सोमवार को 600 से अधिक पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13500 हो गया है वहीं तीन संक्रमित की मौत से वैश्विक महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 125 हो गयी है।

प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार देर शाम यहां जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 6255 स्वाब सैंपल की जांच में 618 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में आठ, देवघर में नौ, धनबाद में चार, पूर्वी सिंहभूम में 43, गुमला में 23, हजारीबाग में 90, जामताडा में 41, खूंटी में 92, लातेहार में 31, लोहरदगा में एक, पाकुड़ में 12, पलामू में आठ, रामगढ़ में 54, रांची में 130, साहेबगंज में 34, सरायकेला में 13 और पश्चिम सिंहभूम में 25 संक्रमित मिले हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के अभी 8581 एक्टिव मामले हैं। अबतक 4794 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 125 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। झारखंड में संक्रमितों की रिकवरी रेट करीब 35 फीसदी है।

इस बीच रामगढ़ से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के गोला थाने में पदस्थापित छह जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ने थाना को सील कर दिया है। थाने में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी एहतियातन रोक लगाई गई है। पॉजिटिव पाए गए जवानों का संपर्क किन-किन लोगों से हुआ है इस संबंध में उनकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।