रांची, चुनाव ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ से रांची आए जवान आपस में लड़ गए जिसमें चार जवानों की मौत हो गई। ये चारों मौत दो अलग-अलग मामलों में हुई है वहीं, इस घटना में चार जवान घायल हो गए। गोलीबारी करने वाले जवान की पहचान दीपेंद्र यादव के रूप में हुई है। यादव पर एक पहरेदार ने गोलीबारी कर काबू पा लिया।
इस मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर
इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,बढ़ेगा वेतन….
आमिर खान की बेटी का लेटेस्ट हॉट फोटो शूट का अनोखा अंदाज
सपना चौधरी ने घूंघट की आड़ में लगाएं जबरदस्त ठुमके
इस गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों, असिस्टेंट कमांडेंट साहुल अहसन और एएसआइ पूर्णानंद भुइयां की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि गोली लगने से घायल दो कांस्टेबल उपेंद्र यादव और हरिश्चंद्र गोखले को रात 12 बजे हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रांची भेजा गया है। इनके अलावा दो घायल जवानों खुखलरी और दीपेंद्र कुमार का इलाज बोकारो में ही चल रहा है।
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए लापता,लगे पोस्टर……
ये मोबाईल कंपनियां, एक दिसंबर से बढ़ायेगें टैरिफ
वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्सेज के एक जवान ने छुट्टी के विवाद में अपने एक अफसर पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी जान ले ली। बाद में जवान ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक 59 वर्षीय कंपनी कमांडर ने जवान विक्रम के खिलाफ अनुशासनहीनता और अत्यधिक शराब सेवन की शिकायत की थी, जिस पर जांच जारी थी। इसके बाद से ही दोनों में तनाव चल रहा था।