धर्मेन्द्र ने अपना पसंदीदा गाना सोशल मीडिया पर किया शेयर
May 27, 2021
मुंबई, बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने अपना पसंदीदा गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
धर्मेन्द्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।वह अपने फैंस से रूबरू होने के लिए तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं। धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने पसंदीदा गाने के बारे में बताया है। उन्होंने इस गाने के जरिए कोरोना वायरस से हुई आज के हालातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह दिलीप कुमार की सुपरहिट फिल्म आरजू के गाने ‘ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल जहां कोई न हो’ को गाते दिखाई दे रहे हैं।इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने खास पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि यह उनका पसंदीदा गाना है। धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कोरोना वायरस से डर से नहीं गा रहा… हालत तो ऐसी ही है…. तलत की मीठी आवाज में दिलीप साहब पर आरजू में फिल्माया गया ये मेरा फेवरेट गाना है।”