Breaking News

कानपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये नगर आयुक्त ने जनता से मांगा सहयोग

DJL³F¦FS d³F¦F¸F ¸FZÔ ´FiZÀF½FF°FFÊ IYS°FZ ³F¦FS AF¹F¼öY dVF½F VFS¯F´´FF ªFeE³FÜ ªFF¦FS¯F

लखनऊ, कानपुर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये, नगर आयुक्त ने जनता से विशेष सहयोग मांगा है।इसके लिए  75 घंटे का विशेष अभियान छेड़ दिया गया है।

कानपुर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की शुरुआत कानपुर शहर  कोपरगंज चौराहे से की गई है.  प्रतिबद्ध 75 जनपद के 75 घण्टे 750 निकाय अभियान के अंतर्गत कानपुर नगर को साफ सुथरा बनाने के लिये, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने जनता से विशेष सहयोग मांगा है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने रेडियो सिटी चैनल पर जनता से सहयोग की अपील करते हुये कहा है कि  मेरा जनता से अनुरोध है कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिये जो गाड़ियां चल रहीं हैं उनमें कूड़ा दीजिये। उस कूड़े को देने से पहले उसको अलग- अलग कर लें यानि गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग अलग डिब्बों मे रखा जाये। और आप लोगों से ये भी अपील है कि एक नियम बना लें कि कूड़ा जमीन पर नही गिरे, कूड़ा डस्टबिन में ही डाला जाये।

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि महानगर के कूड़ा घरों को हटाकर सुंदरीकरण कराया जाएगा. कई जगह सेल्फी प्वाइंट भी कानपुर शहर में बनाए जाएंगे.