आधिकारिक जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार प्रभात कुमार दास, समाचार एजेंसी यूएनआई-वार्ता के संपादक अशोक उपाध्याय और शिक्षाविद प्रोफेसर सुषमा यादव की तीन सदस्यीय उपसमिति एक जुलाई से पांच जुलाई तक राज्य के दौरे पर रहेगी और जम्मू कश्मीर में मीडिया परिदृश्य एवं प्रेस की स्थिति का गहरायी से अध्ययन करेगी।
उपसमिति के सदस्य समाचारपत्र पत्रिकाओं एवं इलैक्ट्रॉनिक्स माध्यम के पत्रकारों, फोटो पत्रकारोंए कैमरामैनों आदि से बातचीत करेंगे। वे श्रीनगर में हाल ही में आतंकवादियों के हाथों मारे गये कश्मीर टाइम्स के संपादक शुजात बुखारी के परिवार, सरकारी अधिकारियों और आम लोगों से भी मिलेंगे। इसके अलावा वे जानकारी जुटाने के लिए किसी अन्य पक्ष से भी मिल सकेंगे।
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ समय से अशांत हालात में पत्रकारिता की चुनौतियां बढ़ गयीं हैं। आतंकवादियों एवं अलगाववादियों की धमकियों के माहौल में पत्रकारों को कठिन परिस्थिति काम करना पड़ रहा है। इसी माह श्री बुखारी की आतंकवादियों ने सरेआम हत्या कर दी थी जिससे वहां मीडिया जगत में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है।