जलवायु परिवर्तन और ‘ग्लोबल वार्मिंग’ पर, रेडियो धारावाहिक रविवार से
March 29, 2019
नयी दिल्ली, जलवायु परिवर्तन और ‘ग्लोबल वार्मिंग’ के बहुआयामी पहलुओं पर 52 कड़ियों का एक रेडियो धारावाहिक तैयार किया गया है जिसका प्रसारण 31 मार्च से 19 भारतीय भाषाओं में आकाशवाणी पर किया जायेगा।
यह धारावाहिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की स्वायत्त संस्था विज्ञान प्रसार और लोक प्रसारक आकाशवाणी ने मिलकर तैयार किया है। हिंदी में इसे ‘बदलती फिजाएँ’ और अंग्रेजी में ‘व्हिस्परर्स ऑफ विंड’ नाम दिया गया है। आकाशवाणी के 121 केंद्र 19 भारतीय भाषाओं में इसका प्रसारण करेंगे। इनमें 14 एफएम स्टेशन तथा 107 मीडियम वेव स्टेशन शामिल हैं।
आकाशवाणी दिल्ली द्वारा इसका प्रसारण 31 मार्च से प्रत्येक रविवार को एफएम गोल्ड चैनल, 100.1 मेगाहर्ट्ज पर दोपहर ढाई से तीन बजे तक और अंग्रेजी मे राजधानी चैनल मीडियम वेव, 666 किलोहर्ट्ज पर रात्रि 9.30 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। अन्य भाषाओं मे उस राज्य के राजधानी सहित विभिन्न आकाशवाणी केन्द्रों से किया जाएगा।