आज आईपीएल के फाइनल में, चौथी बार खिताब के लिए भिड़ेंगी ये टीमें
May 12, 2019
हैदराबाद, आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस रविवार को होने वाले टूर्नामेंट के 12वें संस्करण के फाइनल में चौथी बार खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देंगी।
चेन्नई और मुंबई आईपीएल में तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं और दोनों की नजरें चौथी बार खिताब पर हैं। आईपीएल इतिहास के दो सबसे सफल कप्तानों चेन्नई के महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई के रोहित शर्मा एक-दूसरे को चुनौती देने के लिए कमर कस चुके हैं। टूर्नामेंट के लीग चरण में मुंबई चोटी और चेन्नई दूसरे स्थान पर रही थीं।दोनों टीमों के बीच पहले क्वालीफायर में मुकाबला हुआ था जिसमें मुंबई ने जीत हासिल की थी।
चेन्नई ने दूसरे क्वालीफायर में कल विशाखपत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आठवीं बार फाइनल में जगह बनायीं थी। चेन्नई ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2018 के फाइनल में जगह बनायीं थी और उसने 2010, 2011 तथा 2018 में खिताब जीता था। दूसरी तरफ मुंबई का यह पांचवां फाइनल है। मुंबई ने इससे पहले 2010, 2013, 2015 और 2017 के फाइनल में जगह बनायी थी और उसने 2013, 2015 तथा 2017 में खिताब जीता था।