आकाशीय बिजली गिरने से कानपुर में 7, झांसी में 5, हमीरपुर में 3, फतहेपुर में 7, रायबरेली में 2, चित्रकूट में 1 और जालौन में 4 व्यक्ति की मौत हो गई. आकाशीय बिजली से दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को निकट के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आकाशीय बिजली से मवेशियों की भी मौत हुई है.
इस बीच मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है. साथ ही सम्बंधित जिलों के डीएम को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया है. गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के टोडरपुर की है. किसान खेत में काम कर रहा था. कानपुर देहात में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गजनेर थाना क्षेत्र के सराय गांव की है.
कानपुर में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. आकाशीय बिजली से 7 लोगों की मौत हो गई है. घाटमपुर थाना क्षेत्र में चार महिला एक युवक समेत पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि सजेती में बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत हुई है. सजेती, कुष्मांडा और सयोड़ी गांव में बिजली गिरने से कई मवेशियों की भी मौत हुई है. बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.