नई दिल्ली,दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा की फिल्म अर्जुन पटियाला 26 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। वो अपने लेटेस्ट स्केच दिलजीत दोसांझ के साथ प्रैंक हुयी गलत रबिश के साथ प्राइम टाइम में अपने सहकलाकार, वरुण शर्मा के साथ द स्क्रीन पत्ती (टीएसपी) के न्यूज़कास्टर, रबिष कुमार के साथ मनोरंजक वार्तालाप के लिए आ रहे हैं।
रबिश कुमार का किरदार कॉमेडी के जीनियस शिवांकित परिहार निभा रहे हैं।जब रबिष का वॉलेट चोरी हो जाता है, तो वह इस काम के लिए पुलिस ऑफिसर, अर्जुन पटियाला उर्फ दिलजीत को चुनता है। रबिश को न केवल एक, बल्कि दो विष्वस्तरीय कॉप्स के तेज दिमाग को चुनना है। वरुण शर्मा, जो अर्जुन पटियाला में ओनिडा सिंह का किरदार निभा रहे हैं, रबिष के साथ मस्ती भरी बातचीत में षामिल हो जाते हैं। शरारत, चुहलबाजी और उल्लास से भरपूर इस स्केच में रबिश का एक बिल्कुल अलग रूप देखने को मिलेगा और दिलजीत का नटखट पक्ष सामने आएगा।
इस लोकप्रिय व्यंग्य के लेटेस्ट वीडियो पर अपना दृश्टिकोण रखते हुए शिवांकित ने कहा, ‘‘रबिष का किरदार मेरे लिए बहुत खास है। हमने जब से उसे जीवंत किया है, रबिश को दर्षकों की काफी सराहना और प्यार मिला है। इस लेटेस्ट वीडियो में दिलजीत और वरुण की मौजूदगी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है कि इस किरदार को सभी ने पसंद किया है।