जापान की नाओमी ओसाका, विश्व रैंकिंग में फिर नंबर एक खिलाड़ी
August 13, 2019
नयी दिल्ली, जापान की नाओमी ओसाका सोमवार को जारी विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी एक स्थान फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गईं
चेक गणराज्य की कैरोलिना फिल्सकोवा का तीसरा और रोमानिया की सिमोना हालेप का चौथा स्थान बरकरार है। रोजर्स कप में उपविजेता बनीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स दो स्थान के सुधार के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गईं है जबकि खिताब जीतने वाली कनाडा की 19 वर्षीय बियांका आंद्रेस्क्यू 13 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 14वें नंबर पर पहुंच गईं हैं।