लखनऊ, योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार को लखनऊ के राजभवन में संपन्न हुआ. पहले कैबिनेट विस्तार में 18 नए चेहरों को योगी कैबिनेट में जगह मिली जबकि पांच अन्य को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया.
कमला रानी वरुण को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. आज 6 विधायकों ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली. सबसे अंत में 11 लोगों ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनियत की शपथ दिलाई. इस मंत्रिमंडल विस्तार में 23 नए चेहरे शामिल हुए.
अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरुप शुक्ला, विजय कश्यप, गिरज सिंह धर्मेश, लखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रमाशंकर सिंह पटेल और अजीत सिंह पाल ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.