जिला अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार और जातिवादी टिप्पणी पर, दलित अफसर ने दिया इस्तीफा
October 2, 2019
लखनऊ, यूपी मे अफसरों की जातिवादी मानसिकता समाज मे खाई पैदा करने का काम कर रही है।
बलिया के जिला अधिकारी द्वारा कथित रूप से दुर्व्यवहार और जातिवादी टिप्पणी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बलिया के जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने हालांकि, आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को सौंपे अपने त्यागपत्र में एआरएम बिंदु प्रसाद ने लिखा कि वह एक दलित हैं और इस कारण खंगारौत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जातिवादी टिप्पणी की है।
यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक को भेजे अपने त्यागपत्र में प्रसाद ने आगे लिखा कि जिला अधिकारी ने कथित तौर पर बलिया जेल के कैदियों के स्थानांतरण के लिए 15 बसें मंगवाईं।
उन्होंने कहा कि जेल में बसें पहुंचाने के बाद वह अपने कार्यालय में वापस आ गए।
इसके बाद जिला अधिकारी उनके कार्यालय में आए और उनका कॉलर पकड़कर वापस जिला जेल में ले गए।
एआरएम ने अपने पत्र में कहा, ‘चूंकि मैं एससी वर्ग से आता हूं, इसीलिए जिला अधिकारी ने जातिवादी टिप्पणी की।
इस बात से मैं काफी अपमानित महसूस कर रहा हूं और अपना त्यागपत्र दे रहा हूं.’
यूपीएसआरटीसी प्रबंधन निदेशक राज शेखर ने कहा कि उन्हें प्रसाद का त्यागपत्र मिला है और उन्होंने मामले में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, ‘तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त होने पर मैं इस बाबत सरकार को सूचित करूंगा.’