मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद, देवेन्द्र फडनवीस का बड़ा दावा
November 23, 2019
मुंबई, महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के बाद लगातार दूसरी बार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेन्द्र फडनवीस ने कहा है कि उनके पास बहुमत के लिए संख्या पूरी है और उसी के आधार पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उनको शपथ दिलायी है।
श्री फडनवीस ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनके पास पूरी संख्या है और उनकी सरकार पांच सालों तक चलेगी। उन्होंने कहा कि जब राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया गया तो राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाया गया है।
राज्य में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के वाद कई दिनों से सरकार गठन को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच शुक्रवार की रात शिवसेना के नेतृत्व में शिवसेना.राकांपा और कांग्रेस गठवन्धन सरकार बनने की अटकलें तेज हो गयी थीं लेकिन शनिवार की सुबह स्थिति ने नाटकीय मोड़ लेते हुए भाजपा-राकांपा गठबंधन की सरकार अस्तित्व में आ गई। श्री फडनवीस ने मुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली।