Breaking News

कृषि विकास मंत्री ने किया एक दिन का उपवास

हरदा, श्री कमल पटेल जी ने आज नर्मदा नदी के तट पर एक दिन का उपवास रखा है। वह अपने समर्थकों के साथ उपवास स्थल पर बैठे है।

मध्यप्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का विरोध करने वाले किसान नेताओं की सदबुद्धि के लिए हरदा जिले में नर्मदा नदी के तट पर आज एक दिन के उपवास पर बैठें हैं।

श्री पटेल के द्वारा आज जिले के हंडिया गांव में नर्मदा नदी के तट पर एक दिन का उपवास रखा गया है। श्री पटेल अपने समर्थकों के साथ उपवास स्थल बैठे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हितैषी हैं। लेकिन कुछ संगठनों के द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन तीनों कृषि कानून से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कृषि मंत्री ने हरदा जिले के हंडिया कस्वे में नर्मदा नदी के नाभिकुंड स्थल पर आज पहुंचकर पूजा अर्चना कर अपने एक दिन के उपवास की शुरूआत की है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और किसान उपस्थित थे।