एयर फोर्स अफसर के पिता की निर्मम पिटाई के बाद खिलाया मल-मूत्र
October 18, 2019
भिलाई,एयर फोर्स अफसर के पिता की निर्मम पिटाई के बाद मल-मूत्र खिलाने की घटना प्रकाश मे आयी है।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रेम विवाह कर लेने से खफा लड़की के उद्योगपति परिजनों ने वायुसेना अधिकारी के पिता की निर्मम पिटाई ही नही की बल्कि उन्हे मल मूत्र खिलाया और उसके ऊपर खुलेआम पेशाब भी किया। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की पुलिस ने भारी दबाव के बाद आखिरकार प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहरु नगर निवासी योगराज अग्रवाल के ग्वालियर में पदस्थ वायुसेना अधिकारी पुत्र अंकित अग्रवाल ने उद्योगपति बंशी अग्रवाल की मेडिकल की पढाई कर रही बेटी से आपसी रजामंदी से विवाह कर लिया।परिजनों के अनुसार लड़की स्वयं भागकर अंकित के पास 10 अक्टूबर को पहुंची और ग्वालियर में ही विवाह किया।इसकी जानकारी मिलने के बाद से ही बंशी अग्रवाल खफा हो गया।
योगराज अग्रवाल भिलाई तीन से कल अपने आफिस के लिए कार से निकले थेएकि रास्ते में बंशी ने अपनी कार को लगाकर उनकी कार को रोक दिया। उसके बाद बंशी के साथ विनोद ए आशीष गुप्ता समेत पांच दृछह कर्मचारियों ने उन्हे कार से बाहर निकाला और उनकी टी शर्ट उतारकर पीटते रहे। इस दौरान मलमूत्र भी खाने को मजबूर किया और चेहरे पर पेशाब भी कर दिया।उसके चेहरे पर कालिख भी पोत दिया।
पीड़ित के अनुसार आरोपी उद्योगपति भिलाई अग्रवाल समाज का अध्यक्ष भी है।आर्थिक रूप से काफी मजबूत होने के कारण आरोपी के खिलाफ काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।फिलहाल पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नही की है और अधिकारी मामले की जांच जारी होने की बात कर रहे है।